प्रेमियों के लिए सबसे खास दिन 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे बस कुछ ही दिन दूर है । इस दिन के लिए लड़कियां ना जाने कितनी तैयारियां करती हैं ताकि वो अपने वैलेंटाइन को एक नजर में ही इम्प्रेस कर सकें और उन्हें अपना बना सकें। आप फिजाओं में मौजूद रोमांस से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते हैं। किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए खुद को तैयार करना बहुत आसान होता है। पर जब वैलेंटाइन डे जैसे खास मौके की बात आती है तब दिल में एक अलग सा ही अरमान होता है कि अपने प्रेमी के लिए कुछ इस तरह तैयार हुआ जाए कि वह आपको पहली ही नज़र में देख कर आपके प्यार में घायल हो जाए। जी हां, अगर आप इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहीं थीं तो लीजिए हम आपके इस मौके को और भी रंगीन बनाने के लिए लाए हैं कुछ खास फैशन टिप्स जिन को आज़मा कर आप खुद आत्मविश्वास से भर जाएंगी।
सर्वप्रथम यह गौर फरमाने योग्य बात है कि आप जिन परिधानों में सबसे अच्छे लगते हैं, वही परिधान धारण करें । लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें, कपड़े आपकी सोच और व्यक्तित्व को उभारते हैं इसलिए इनका चयन सूझ-बूझ के साथ करें । इसके अलावा डेटिंग की जगह का भी कपड़े पहनते वक्त ख्याल रखें । चाहें आप किसी रोमांटिक कैंडल लाईट डिनर के लिए तैयार हो रहे हों या फिर घर पर पार्टी की अरेंजमेंट हो आप जरुर कुछ खास और स्पेशल दिखना चाहते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं आप कैसे इस खास दिन में खास लग सकती हैं।
यदि आप कोई मूवी देखने जा रहे हों तो पीला, नारंगी और नीले रंग के कपड़े अपने लिए चुन सकते हैं।
यदि आपके स्पेशल वन ने आपके साथ एक पॉश रेस्टॉरेंट में डिनर का प्लान किया है तो आप जरुर एक एलिगेंट दिवा के जैसी दिखना चाहेंगी। आप ऐसा कोई कलर या स्टाइल चुनें जो आपके उपर सूट करता हो साथ ही आपके लिए कंफर्टेबल भी हो। एक क्लासी क्लच के साथ अपने एक्सेसरी की जरुरत को कम्प्लीट करें। साथ ही स्ट्रैप्ड सैंडल पेयर करें और एक मेसी हेयरस्टाइल से अपने लुक को करें फिनिश।
साल के पूरे दिन आप नॉर्मल जींस पर मूवी देखना पसंद करती होंगी पर वैलेंटाइन के इस खास दिन पर आप अपने स्पेशल वन के साथ जरुर कुछ स्पेशल दिखना चाहेंगी। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आउटफिट पर ध्यान देना होगा। ऐसे में आप मैक्सी स्टाइल ड्रेस को कैरी कर सकती हैं । साथ ही इसके उपर लेदर जैकेट और टाइट्स को कैरी करें अगर मौसम थोड़ा ठंडा है तो । ज्वेलरी में एंटीक ट्राइबल ज्वेलरी के साथ सॉफ्ट पिंक कलर की लिप्स्टिक यूज करें । सिनेमा थियेटर में अपने खास के साथ बैठकर मूवी देखने का इससे बेहतर आइडिया कुछ हो ही नहीं सकता है।
झील के किनारे और सुंदर सी सूरज की किरणें, आप और आपके साथ आपका वैलेंटाइन । सुनने में काफी रोमांटिक लगता है ना । लेकिन उन्हें अपना दीवाना बनाने के लिए इतना ही नहीं आपको अपने आउटफिट्स पर भी थोड़ा एफर्ट लगाने की जरुरत है। अपनायें क्विर्की स्वेट शर्ट जिस पर हार्ट और लिप्स की डिजाइन बनी हों। फिशटेल चोटी, पिंक लिप्स्टिक और कंफर्टेबल स्नीकर्स आपके लुक को पूर्ण करेंगे ।
इस दिन लाल रंग का विषेश महत्व होता है। इस मनमोहक रंग से अपने प्यार का इज़हार करिए। इस दिन अगर आप लाल रंग की ड्रेस या फिर नेलपॉलिश को लगा कर उनके हाथों में अपना हाथ डालेगीं तो लाल रंग आपके प्यार को दर्शाने में इंसाफ करेगा। इसलिए अपने नाखूनों में बेरी रेड कलर की नेलपॉलिश लगाना न भूलें । मेसी बन के साथ सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल रखें साथ ही एक डेलीकेट एक्सेसरीज पहनें । अगर आप चाहें तो अपने लाल रंग की ड्रेस के साथ सफेद या काला रंग भी मैच कर सकती हैं। कोशिश करें कि इस दिन लाल रंग या उससे मिलती जुलती ही ऐक्सेसरीज़ पहने।
मेकअप करते समय निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें :-
– पाउडर की तुलना में क्रीम आई शैडो और क्रीम ब्लश ऑन से आंखों व गालों की स्किन ज्यादा ड्राय दिखायी देती है। कुछ वक्त के बाद आंखों की स्किन पर ड्राई पैच दि खायी देता है और गालों पर झुर्रियां ज्यादा साफ दिखायी देती हैं। लाइट पाउडर आई शैडो और पाउडर ब्लशऑन यूज करें।
– कम एज की युवतियां अगर आई लाइनर नहीं लगाना चाहती हैं, तो कलरफुल पेंसिल लगा सकती हैं। आजकल दो कलर की आई पेंसिल लगाने का भी चलन है।
– अगर आप अपनी आंखों पर ब्राउन आई शैडो ही लगाना पसंद करती हैं, तो अपने दिल को मनाएं और यह शेड ना लगाएं। इस शेड में पीले या लाल रंग के कुछ अंश होते हैं, इससे आंखें थकी हुई दिखायी देती हैं। कत्थई रंग का प्योर ब्राउन शेड लगाएं। इससे नैचुरल लुक आएगा ।
इन बातों पर अमल करने के बाद तो निश्चित है कि आपके ‘समवन स्पेशल’ आपके उपर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पायेंगे।