पत्रकारों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की अभद्र भाषा का एक और मामला सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक पत्रकार के सवाल पर इस कदर खीझ गए कि उसे सभी के सामने माइक पर ‘कुतिया का बच्चा’ बक डाला। इस पत्रकार का कसूर ये था कि उसने देश में बढ़ रही महंगाई पर बाइडन से सवाल किया था। यह घटना सोमवार को उस वक्त घटी जब बाइडन के समक्ष यूएस न्यूज़ नेटवर्क के पत्रकार सवाल पूछ रहे थे। महिला सम्मान, सशक्तिकरण, उत्थान, समानता की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बाइडन के मुख से निकले इतने घटिता शब्द, उनकी बेहद घृणास्पद मानसिकता को उजागर करते हैं।
दरअसल, बाइडेन अपने सलाहकारों के संग अर्थव्यवस्था पर बात कर रहे थे। इस दौरान फॉक्स न्यूज़ के पत्रकार पीटर डूसी ने पूछा कि क्या आप मुद्रास्फीति से जुड़े सवालों का जवाब देंगे? क्या आपको लगता है कि मुद्रास्फीति मध्यावधि चुनावों के बाद राजनीतिक ज़िम्मेदारी होगी?
इस पर बाइडेन ने तंज भरे अंदाज में पत्रकार को कहा कि ‘That is a great asset. What a stupid son of a bitch’ (यह तो बड़ी संपत्ति है. क्या कुतिया का फ़ालतू बच्चा है)। बाइडन का ये रूप कैमरे में कैद हो गया। बता दें कि अमेरिका में दिसंबर में महंगाई काफी बढ़ी है। माना जा रहा है कि महंगाई पिछले चार दशकों के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटना बढ़ी हैं जिसमें राष्ट्रपति बाइडन का ये रूप सामने आया है।पिछले सप्ताह भी बाइडन ने इसी तरह का गुस्सा फॉक्स न्यूज़ की एक महिला पत्रकार पर भी दिखाया था। उस वक़्त इस महिला पत्रकार ने उनसे रूस से जुड़ा सवाल पूछा था। उसका सवाल था कि बाइडन क्या इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली चाल चल दें। इसके जवाब में बाइडन ने कहा था कि क्या बकवास सवाल है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता में आए एक साल पूरा हो चुका है। उनके कई फैसलों पर सवालिया निशान लगते रहे हैं, लेकिन अफगानिस्तान से सैन्य वापसी पर उनसे अब भी सवाल पूछे जा रहे हैं। गुरुवार को इसी मसले से जुड़े एक सवाल पर बाइडेन ने कहा- अफगानिस्तान में कोई सरकार कामयाब नहीं हो सकती और न ही उसे एक मुल्क के तौर पर एकजुट रख सकती है।
एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन बाइडन का प्रश्नों से भागना या खीजते हुए जनता का प्रतिनिधित्व करते पत्रकारों को अपशब्द बोलना किसी भी सूरतेहाल में अस्वीकार्य है क्योंकि देश के हित में कार्य करने वाले शख़्स को अपनी प्रत्येक गतिविधि के लिए जवाबदेह होना ही होता है और कोई भी प्रश्न फालतू या प्रश्न पूछने वाला ‘कुतिया का पिल्ला’ नहीं होता है।