मुंबई: भारत के प्रथम धार्मिक OTT प्लेटफार्म
‘प्रज्ञा’ (Pragya) के तत्वावधान में गत 03 सप्ताह से चल रही भजन/भक्तिगीत गायन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर किया गया. इस अनूठी प्रतियोगिता के माध्यम से देश भर के प्रतिभावान कलाकारों ने अपनी कलात्मक शक्ति व् हुनर को सकारात्मक दिशा देते हुए धर्म की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और भारी मात्रा में अपने मधुर भक्ति गीतों की शॉर्ट वीडियोज़ भेजी.
प्रतियोगिता में स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती (Swami Chidambaranand Saraswati) को उनके भजन ‘मीरा ने श्याम पाया’ के लिए विजेता घोषित कर 5,000 ₹ की घनराशि प्रदान की गयी. वहीं गायक-संगीत निर्देशक संजय शाँगलू (Sanjay Shangloo) के भक्ति गीत ‘कृष्ण नाम को भजते-भजते’ के लिए उन्हें प्रथम रनर-अप के तौर पर 2,000 ₹ की घनराशि प्रदान की गयी. द्वितीय रनर-अप चयनित की गयीं विदुषी अंजलि जोशी (Anjali Joshi) को ‘काली कमली वाला मेरा यार हे’ भजन के लिए 1,000 ₹ की धनराशि प्रदान की गयी.
प्रज्ञा के पदाधिकारियों ने इस मौके पर सभी विजेताओं के साथ प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी व् आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रज्ञा ओटीटी धार्मिक अभिव्यक्ति का सिर्फ एक मंच नहीं है बल्कि यह भारतीय संस्कृति, धर्म और विरासत को संजोने व् जन-जन तक पहुंचाने का हमारा दृढ़ संकल्प है जिसमें आप सभी की सहभागिता हमारे लिए अनमोल है.