जीवन में बार-बार आने वाली समस्या का अपना महत्व है। बिना समस्या के आप न तो कुछ सीखते हैं और न ही सफलता का स्वाद चख सकते हैं। समस्या भी आपके सामने तभी आएगी जब आप कुछ करेंगे। जो कुछ नहीं करते, उनके जीवन में समस्या और सफलता दोनों नहीं आएंगी। ऐसे लोगों का जीवन निष्क्रिय है। जीवन में सफलता कितनी अहमियत रखती है, यह बात आपको पॉवर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग के लेखक डॉ. नॉर्मन विंसेंट पील द्वारा बताए गए एक किस्से से समझ में आ जाएगी।
डॉ. नॉर्मन विंसेंट पील ने एक मोटिवेशनल स्पीच के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए लोगों से पूछा, ‘किस-किस व्यक्ति को जीवन में समस्या है।’ फौरन सबके हाथ खड़े हो गए। पील ने कहा, ‘जब मैं इस कार्यक्रम में आ रहा था, तो रास्ते में दो किलोमीटर पहले कुछ लोग बहुत आराम से लेटे हुए थे। पूरे सुकून के साथ विश्राम कर रहे थे। उन्हें कोई समस्या नहीं थी।’ लोगों ने पूछा – वो कौन सी जगह थी? पील बोले – ‘श्मशान घाट। वहां किसी को कोई समस्या नहीं है। अब आपमें से कौन कौन समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं?’ ऑडियंस में से किसी का भी हाथ खड़ा नहीं हुआ।
पील ने कहा, ‘समस्या जीवन का प्रतीक है। जब तक जिंदा है, जब तक आप काम और संघर्ष कर रहे हैं, तब तक समस्या रहेगी।’