इस्लामाबाद:अपने खिलाफ बढ़ते आक्रोश और विपक्ष के साथ सड़कों पर जनता को उतरते देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना को ढाल बना लिया है। गिलगित बाल्टिस्तान के चुनावों में गड़बड़ी की वजह से हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को रैलियों और लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी। कोरोना वायरस पर नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमिटी (NCC) की बैठक के बाद देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि 300 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं।
जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने कहा, ”हमने कोविड-19 के बढ़ते केसों और दूसरी लहर की समीक्षा की, जिसे पूरी दुनिया में अनुभव किया जा रहा है, खासकर यूरोप और अमेरिका में जहां केस तेजी से बढ़ रहे हैं और पहले आए केसों की तुलना में अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।”