एक वक्त था जब झुर्रियों को बुढ़ापे की निशानी माना जाता था लेकिन आज के समय में यह समस्या युवाओं में भी आम हो गई है कारण है अनियमित खान पान। वहीं अनिद्रा, चिंता और तनाव भी इसके अहम कारण हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल झुर्रियों का इलाज आपके किचन में छिपा है। आपके चेहरे की झुर्रियां हटाने के घरेलू उपाय के साथ-साथ हम इसके होने के लक्षण और कारण और इससे बचने के उपाय भी बताएंगे।
वैसे तो झुर्रियां के कारण कई हो सकते हैं लेकिन हम यहां इसके कुछ आम कारणों के बारे में बता रहे हैं।
⦁ बढ़ती उम्र एक कारण त्वचा में बदलाव
⦁ धूम्रपान
⦁ अधिक समय तक धूप में रहने के कारण
⦁ कम पानी पीना
⦁ त्वचा को मोटराइजर ना करना
सामग्री:
एक अंडे की सफेदी
कैसे इस्तेमाल करें:
⦁ सबसे पहले एग व्हाइट को अच्छे से फेंट ले।
⦁ अब इसे प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथों से लगाए।
⦁ फिर इससे सूखने तक ऐसे ही लगा रहने दें।
⦁ जब त्वचा पूरी तरह सूख जाए तो गुनगुने पानी से इसे धो ले।
⦁ इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएं।
कैसे हैं उपयोगी:
अंडे के सफेद भाग को एग व्हाइट कहते हैं जिसमें पानी में घुलनशील एक झिल्ली भी शामिल होती है। यह त्वचा को फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसान से बचाती है और त्वचा को नमी भी प्रदान करती है। इस कारण सूरज की किरणों से त्वचा को पहुंचने वाले नुकसान के साथ साथ इसका उपयोग मुहांसों और झुर्रियों की समस्या में भी लाभकारी परिणाम देता है।
सामग्री:
⦁ पपीते का एक छोटा टुकड़ा
⦁ आधा पक्का केला
कैसे इस्तेमाल करें:
⦁ पपीता और केले को मैश कर पेस्ट बना ले।
⦁ अब तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
⦁ इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
⦁ समय पूरा होने पर गुनगुने पानी से मुंह धो ले।
⦁ इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक या दो बार दोहराएं।
कैसे हैं उपयोगी:
पपीता और केले का फेस मास्क झुर्रियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। कारण यह है कि पपीते में बीटा कैरोटीन नाम का एक खास तत्व पाया जाता है जो सनबर्न और सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रभाव से त्वचा को बचाता है। जिसकी वजह से झुर्रियां हो सकती है । वही केले में सीधे तौर पर एंटी एंजिग गुण पाए जाते हैं जो झुर्रियों से बचाव दिलाने में सहायक साबित हो सकते हैं।