वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो आंकड़े आए हैं, उसमें जो बाइडेन की जीत हुई है, मगर अब भी डोनाल्ड ट्रंप हार नहीं मान रहे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस में लगातार सियासी हलचल देखने को मिल रही है। अब खबर है कि बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर हमला करने की सोच रहे थे, मगर उनके मंत्रियों- अधिकारियों ने हमला नहीं करने का आग्रह किया था।
दरअसल, कुछ सप्ताह पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला करने के विकल्पों के बारे में अपने टॉप मंत्रियों और अधिकारियों से पूछा था, जिसके बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस, विदेश मंत्री माइक पोम्पियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर हमला नहीं करने का आग्रह किया है। न्यूयार्क टाइम्स ने यह रिपोर्ट दी है।