घर के लिए लिनेन, कर्टन या बेड कवर लेते समय ना सिर्फ घर के फर्नीचर को ध्यान में रखना जरुरी है बल्कि प्रेजेंट ट्रेंड्स के बारे में अपडेट होना भी अति आवश्यक है. इस संदर्भ में आइये जानते हैं कि सॉफ़्ट फ़र्निशिंग्स के द्वारा आप कैसे दे सकते हैं अपने घर को एक बेहतरीन लुक.
बेड शीट या बेड कवर का खूबसूरत होने के साथ कंफर्टेबल होना बेहद आवश्यक है. इसलिए बेड्शीट की डिज़ाइन के साथ फैब्रिक का भी ध्यान रखना चाहिये. बेडशीट्स में एनिमल प्रिंट इन हैं. जेबरा, जिराफ और लेपर्ड प्रिंट के साथ लाउड कलर की बेडशीट लाउड होम डेकोर के लिए चूज़ करना प्रिफर करें.
ज्योमेट्रिकल डिज़ाइन्स भी इन हैं. ये बेडरुम को नीट व क्लीन लुक देती हैं. फ्लोरल प्रिंट, पोलका डॉट्स के बेड कवर्स डेकोर को फ्लैशी लुक देते हैं. विंटर्स में वार्म फ्लोरल प्रिंट सूदिंग लगते हैं. ये किड्स रुम के लिए बेस्ट च्वाइस हैं. हैंड इम्ब्रॉइडरी वाले बेड कवर भी होम डेकोर को लक्जूरियस लुक देते हैं.
लक्जूरियस लुक के लिए इम्ब्रॉइडरी वाले सिल्क बेड्कवर बेहतर विकल्प को सकते हैं. प्योर सिल्क का बेडकवर काफी एक्सपेंसिव होता है. सिल्क-कॉटन के बेड कवर्स भी आजकल काफी ट्रेंडी हैं. इस फैब्रिक के साथ इम्ब्रॉइडरी ज्यादा अच्छी लगती है.
इसके अलावा सैटिन के बेड कवर भी बेहतर विकल्प हैं. ये काफी सॉफ़्ट होते हैं और इन्हें मेंटेंन करना भी आसान होता है. साटिन के बेडकवर्स में पर्पल, पिंक और ब्लैक कलर्स अच्छे लगते हैं.
•कुशन कवर
अट्रैक्टिव कुशन कवर्स किसी भी रुम को हाईलाइट करने के लिए काफी हैं. ये सोफा-सेट, बेड, काउच को खूबसूरत लुक देते हैं. कुशन कवर्स की कुछ एवर- ग्रीन वैराइटीस निम्नलिखित हैं:
जरदोज़ी वर्क: जरदोज़ी वर्क कुशन कवर्स को अट्रैक्टिव लुक देता है. जरदोज़ी वर्क के लिए सिल्क का फेब्रिक सेलेक्ट करना चाहिये. फेस्टिव सीज़न में घर को डेकोरेट करने के लिए यह ट्रेंडी आप्शन है.
हैंड इम्ब्रॉइडरी: काफी एलिगेंट और क्लासी लगती है. पारसी, कश्मीरी वर्क कुशन्स पर फबता है. कॉटन या सैटिन् फैब्रिक पर ये काफी सूट करती है. बुटीक से अपनी पसंद के अनुसार कवर्स डिज़ाइन करवाए जा सकते हैं.
सीक्वेंस व बीड वर्क: कुशन्स पर सीक्वेंस व बीड वर्क आपके डेकोर को बेहतरीन लुक देते हैं. सिल्क फैब्रिक पर सीक्वेंस या बीड वर्क काफी खूबसूरत लगता है.
स्ट्राइप्स: मॉडर्न डेकोर चाहते हैं तो स्ट्राइप्स, डॉट्स वाले कुशन्स ट्राई करें. स्ट्राइप्स, डॉट्स आदि डिज़ाइन पैटर्न्स वॉर्म कलर्स पर अधिक फबेगी.
लेदर डिज़ाइन्स: के कुशन्स भी काफी ट्रेंड्स में हैं. ये काउच वगेरह पर सूट करते हैं. माडर्न इंटीरियर्स के अंतर्गत लेदर डिज़ाइन्स के कुशन्स काफी सूट करेंगे.
ट्रेडीश्नल: राजस्थानी या गुजराती थीम हमेशा ही ट्रेंड में रहती है. यदि इस प्रकार की डिज़ाइन्स से लैस कुशन्स ले रहे हैं तो कॉटन फेब्रिक का उपयोग बेहतर रहता है.
•कर्टंस
दूसरे कर्टंस के मुकाबले शीयर कर्टंस आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. इन्हें खरीदते समय कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान दें:
– शीयर कर्टन होम डेकोर को लक्जूरियस लुक देते हैं. ये काफी डेलिकेट होते हैं.
– यदि आप इन्हें अपने बेडरुम के लिए खरीद रहें हैं तो सेमी शियर कर्टन खरीदें. इससे आपके बेडरुम की प्राइवेसी बनी रहेगी.
– बेडरूम में शिअर कर्टन डाल रहे हैं तो उसके साथ लाइनिंग अवश्य डाल दें.
– शीयर कर्टन में लेस, लाइट फ्लोरल प्रिंट , स्ट्राइप और इम्ब्राइडरी आते हैं. अपने होम डेकोर से इन्हें कांप्लिमेंट करा सकते हैं.
– सिल्क, वेलवेट और सैटिन् के फैब्रिक शीयर कर्टन को रिच लुक देते हैं.