घने मुलायम और खूबसूरत बालों के लिए आपने अभी तक शैंपू, कंडीशनर, सिरम, हेयर ऑयल जैसे कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा | इसके अलावा घर पर बने हेयर पैक्स भी बालों की सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं | अपने बालों के लिए अंडा, नींबू , मेथी दाना का पाउडर, दही, एलोवेरा जेल आदि के इस्तेमाल के बारे में कई बार सुना होगा अगर नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं की बेसन, पकोड़े के लिए नहीं बल्कि बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है|
बेसन में पोषक तत्वों की मात्रा उच्च होती है जो बालों को मजबूती और पोषण देने का काम करते हैं आप सिर्फ एक चम्मच बेसन के इस्तेमाल से अपने बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकती हैं और उन्हें खूबसूरत भी बना सकती हैं|
झड़ते बालों के लिए बेसन को दही के साथ मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इसे बालों में अच्छी तरह लगाएं और 2 से 3 मिनट तक सिर की मालिश करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें हफ्ते में दो से तीन बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें|
अगर आपके बाल चिपचिपे ऑयली रहते हैं तो इसके लिए बेसन में कोकोनट मिल्क मिलाकर बेस तैयार कर ले और फिर इससे सिर पर मालिश करें 10 मिनट बाद इसे धो ले इससे ना सिर्फ ऑयली बाल से छुटकारा मिलेगा बल्कि बाल मुलायम और सिल्की भी बनेंगे | इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन, एक छोटा चम्मच शहद और कच्चा अंडा मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे बालों पर लगाएं और 15 मिनट के बाद इसे धोकर शैंपू कर ले इससे बाल मुलायम और चमकदार बन जाएंगे |