हर किसी की चाहत अच्छी स्किन की होती है। आपकी रंगत कैसी हो अगर स्किन हेल्दी है तो आपका चेहरा आकर्षक दिखता है। स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के दावे करने वाले कई प्रोडक्ट्स मार्केट में मिलते हैं। हालांकि नैचुरल चीजों से बेस्ट कुछ भी नहीं। हमारे किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट का काम करती हैं। ऐसी ही एक चीज है कॉफी। इसमें अगर ऐलोविरा मिला लिया जाए तो बात ही क्या है। ऐलोविरा के फायदे भी आप कई बार पढ़ और सुन चुके होंगे। यह स्किन से लेकर बालों तक सब पर कमाल का असर दिखाता है। इन दोनों चीजों से कैसे नाइट फेसपैक बनाना है, आप यहां सीख सकते हैं।
पहले जान लें फायदे:-2013 की एक स्टडी में यह बात सामने आ चुकी है कि कॉफी आपकी स्किन को हेल्दी बनाती है। कैफीइक एसिड एक ऐसा ऐंटीऑक्सिडेंट होता है जो कोलैजन के लेवल को बढ़ाता है। यह आपकी स्किन में झुर्रियां और बढ़ती उम्र के निशान आने से रोकता है। अब कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कॉफी का इस्तेमाल होने लगा है। विटामिन ई भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। जानते हैं कैसे बनेगा फेसपैक।
ऐसे बनाएं पैक:-कॉफी का फेसपैक बनाने के लिए आप एक छोटा पैकेट कॉफी लें। इसमें फ्रेश ऐलोविरा जेल मिलाएं। साथ में थोड़ी सी हल्दी और विटामिन ई का एक कैप्सूल तोड़कर डा लें। अगर आपके पास जैतून का तेल है तो एक बूंद इसे भी डाल सकती हैं। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो इसे अवॉइड करें। अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। चेहरा धोकर इसे पूरे चेहरे पर लगा लें और सो जाएं। सुबह उठकर चेहरा धोएं। आप हफ्ते में 2 या 3 बार ये पैक लगा सकते हैं।